Tecno Spark 20 Pro Launch date को लेकर कई खबरें आ रही है । माना जा रहा है यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है । ऐसे में आप Tecno Spark 20 Pro Specification और Price के बारे में जानने को बेताब होंगे । आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं जैसे इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा 5000 MH की बैटरी भी मिलेगी । इस फोन के ऐसे ही कई और फीचर्स के बारे में हम आज आपको जानकारी देंगे ।
Contents
Tecno Spark 20 Pro Specifications :
Android v13 के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स हैं ऐसे में यह फोन कोई खरीदने का मन बना रहा है तो एक बार Tecno Spark 20 Pro Specifications और Price जरूर जान लें । आपको बता दें न केवल इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है बल्कि इसमें मीडियाटेक हेलिओ g99 चिपसेट, 2.2 GHZ ऑक्टा कोर प्रोसेसर और कई अन्य दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
Category | Specification |
General | Android v13, Thickness: 8.4 mm |
Side Fingerprint Sensor | |
Display | 6.78 inch, IPS Screen |
1080 x 2460 pixels, 396 ppi | |
120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display | |
Camera | 108 MP + 0.08 MP Dual Rear Camera |
1440p @ 30 fps QHD Video Recording | |
32 MP Front Camera | |
Technical | Mediatek Helio G99 Chipset |
2.2 GHz, Octa-Core Processor | |
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM | |
256 GB Inbuilt Memory, Dedicated Memory Card Slot | |
Connectivity | 4G, VoLTE |
Bluetooth v5.2, WiFi, NFC | |
USB-C | |
Battery | 5000 mAh Battery |
33W Fast Charging | |
Extra | Not Water Proof |
Tecno Spark 20 Pro Display :
फोन में 6.78 इंच का दमदार IPS स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080× 2460 पिक्सल और 120 Hz रिफ्रेश रेट होता है । इसके साथ डिस्प्ले में 360 PPI HOLE DISPLAY मिलता है।
Tecno Spark 20 Pro Camera :
टेकनो स्पार्क 20 प्रो में 108 MP+ 0.8 मेगापिक्सल ड्यूल रियल कैमरा मिलता है। जबकि इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह 32 मेगापिक्सल से लैस है। इसके साथ यह 1440p@30 fps QHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। प्रो वेरिएंट में 4K रिकॉर्डिंग नहीं मिलता है लेकिन फोन कैमरा ऐप में मिलने वाली सभी मोड मिल जाते हैं जैसे Panorama, Portrait,Slow Motion, Night Camera इत्यादि |
Tecno Spark 20 Pro Storage :
किसी फोन को बेहतर चलाने के लिए और डाटा वीडियो +फोटो आदि को सुरक्षित रखने के लिए एक दमदार रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है ऐसे में टेकनो स्पार्क 20 प्रो में ग्राहकों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए फोन में 8GB Ram+8GB Virtual Ram और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Tecno Spark 20 Pro Battery :
फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसमें एक पावरफुल बैटरी का होना बहुत आवश्यक है टेकनो स्पार्क 20 प्रो में इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को 5000 एमएच बैटरी दी गई है | यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Tecno Spark 20 Pro Price in India :
टेक्नो एक ऐसा फोन लॉन्च कर रहा है जिसमें 108+ मेगापिक्सल कैमरा,5000 एमएच बैटरी और साथ में 120 Hz का डिस्पले रिफ्रेश रेट जो इसको बहुत दमदार बनता है गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए । टेकनो स्पार्क 20 प्रो भारत में लगभग 12999 Price रेंज के साथ लॉन्च हो सकता है।
Read More : POCO C65 लॉन्च 7499 रुपये में 50MP ट्रिपल कैमरा,8GB रैम
Tecno Spark 20 Pro Launch Date in India :
जब कोई दमदार स्मार्टफोन कम बजट प्राइस में लॉन्च होता है तो ग्राहकों को उसके लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इंतजार आपको इस स्मार्टफोन के लिए करना होगा। अभी इस फोन के लॉन्च का कोई कंफर्मेशन तो नहीं आया है लेकिन यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है और फिलिपींस में Tecno ने इसको लॉन्च भी किया था। जिससे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में तो पता चल गया । फोन लॉन्च को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल और ग्लोबल साइट के अनुसार भारत में यह जून 2024 तक लॉन्च हो सकता है।