Vicky Kaushal Chhava Box Office Collection
विक्की कौशल स्टारर छावा को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज अब भी बरकरार है। इस शुक्रवार से फिल्म का चौथा हफ्ता शुरू हुआ और chhava ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी रखी। हालांकि, संडे को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का असर फिल्म की कमाई पर जरूर पड़ा, लेकिन इससे पहले ही विक्की ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
‘क्रेजी’ भी बनी दर्शकों की पसंद
वहीं, छावा के साथ थिएटर्स में टिकी हुई सोहम शाह की फिल्म क्रेजी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म के मेकर्स ने थिएटर्स में चल रही फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया, और यह नया ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिससे क्रेजी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
तीन हफ्ते में 500 करोड़ क्लब में एंट्री
बीते गुरुवार को छावा (हिंदी) ने थिएटर्स में तीन हफ्ते पूरे कर लिए थे और तब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 496.40 करोड़ रुपये हो चुका था। शुक्रवार को इसने 6.30 करोड़ की कमाई की और महज 22 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई दोगुनी से भी ज्यादा होकर 13.70 करोड़ पहुंच गई। हालांकि, रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का असर साफ दिखा और फिल्म ने 8.43 करोड़ रुपये कमाए।
‘छावा’ ने ‘एनिमल’ और ‘बाहुबली 2’ को छोड़ा पीछे
चौथे वीकेंड में 28.43 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छावा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 524 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इसी के साथ इसने एनिमल और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। छावा अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली छठी बॉलीवुड फिल्म बन गई है और ओवरऑल यह पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
500 करोड़ क्लब में विक्की सबसे यंग स्टार
अब तक 500 करोड़ क्लब में कुल छह बॉलीवुड फिल्में शामिल हो चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल 2015 के बाद डेब्यू करने वाले पहले स्टार बन गए हैं जिनकी फिल्म इस क्लब में शामिल हुई है। इस लिस्ट में सबसे पुराने स्टार सनी देओल हैं, जिन्होंने 80 के दशक में डेब्यू किया था। उनके बाद शाहरुख खान आते हैं, जिनकी दो फिल्में— जवान और पठान— 500 करोड़ क्लब में शामिल हैं।
एनिमल स्टार रणबीर कपूर ने 2007 में डेब्यू किया था और 2023 में इस क्लब का हिस्सा बने। 2010 में डेब्यू करने वाले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 (627 करोड़) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। अब 2015 में मसान से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्की कौशल, 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले सबसे यंग एक्टर बन चुके हैं। उम्र के लिहाज से भी 36 साल के विक्की इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के अभिनेता हैं।