IPL 2025 : आरसीबी वर्सेस जीटी
हर टीम के लिए अपना घरेलू मैदान खास होता है, जहां फैंस का जोश और होम कंडीशंस का फायदा उन्हें जीत की राह दिखाता है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ ये बात फिट नहीं बैठती। IPL 2025 के पहले घरेलू मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB को 8 विकेट से करारी मात दी। 18वें सीजन में भी RCB का ट्रॉफी का सपना अधूरा है, मगर उनके फैंस का प्यार कम नहीं हुआ। स्टेडियम में लाल जर्सी का सैलाब था, लेकिन नतीजा फिर वही – हार और निराशा। चलिए, इस हार की पूरी कहानी जानते हैं-
RCB VS GT : मैच का हाल
बुधवार को चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी ही टीम का सहारा बनी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 17.5 ओवर में 170/2 बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। GT की ये लगातार दूसरी जीत है, जबकि RCB को दो जीत के बाद पहली हार मिली।
RCB की बल्लेबाजी
गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के आगे RCB की बैटिंग लाइनअप बिखर गई। लिविंगस्टोन (54) के अलावा जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) ने कुछ हद तक संघर्ष किया। लेकिन बाकी बड़े नाम फ्लॉप रहे – विराट कोहली (7), फिल सॉल्ट (14), देवदत्त पडिक्कल (4), रजत पाटीदार (4), और क्रुणाल पांड्या (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। GT के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए, साई किशोर ने 2, जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, और ईशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
GT की धमाकेदार चेज,सुदर्शन-बटलर का जलवा
170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी GT को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार ने गिल (14) को आउट किया, लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने सुदर्शन के साथ 47 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी कर दी। सुदर्शन 49 रन (7 चौके, 1 छक्का) बनाकर अर्धशतक से चूक गए। फिर बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने 63 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर जीत पक्की की। बटलर 73* और रदरफोर्ड 30* रन बनाकर नाबाद रहे। RCB के लिए भुवनेश्वर और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया।
पॉइंट्स टेबल का हाल : रॉयल चैलेंजर्स बनाम टाइटन्स
इस हार से रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB IPL 2025 की अंक तालिका में पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई। उनके 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट 1.149 पर स्थिर है। GT चौथे स्थान पर है, उनके पास भी 4 अंक हैं और नेट रन रेट 0.807 है। टॉप पर पंजाब किंग्स 4 अंक और 1.485 नेट रन रेट के साथ काबिज है।
RCB ने बनाया चिन्नास्वामी में खास रिकॉर्ड
इस हार के साथ RCB ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ संयुक्त रूप से किसी एक वेन्यू (चिन्नास्वामी) पर सबसे ज्यादा 44 हार झेलने वाली टीम बन गई है। अगर एक और हार हुई, तो फैंस से नजर मिलाना मुश्किल हो जाएगा। घर पर इतना खराब प्रदर्शन शायद यही वजह है कि RCB और DC अभी तक IPL खिताब से दूर हैं। आखिर घर में आधे मैच खेलने के बाद भी अगर टीम हारती रहे, तो ट्रॉफी कैसे जीतेगी?
चिन्नास्वामी में हार का सिलसिला RCB के लिए चिंता का सबब है। फैंस का जोश तो बरकरार है, लेकिन टीम को बल्लेबाजी में सुधार और गेंदबाजी में धार लानी होगी। क्या RCB इस हार से उबरेगी? आपकी राय क्या है? कमेंट में बताएं।