NTPC Railway Recruitment 2024:रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए NTPC Railway Recruitment 2024 यानी की रेलवे की एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है | RRB NTPC में 8113 रिक्त पदों पर गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट , जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर नियुक्तियां होनी है | इस लेख के माध्यम से हम आपको Railway Ntpc की नौकरी पाने के लिए जरुरी योग्यता,आयु ,सैलरी व इसका क्या पाठ्यक्रम है उन सब के बारे में जानकारी देंगे |

NTPC Railway Recruitment 2024

NTPC Railway Recruitment 2024 Notification

RRB की तरफ से भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है | अधिसूचना में बताया गया है की 8113 पदों पर इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितम्बर 2024 से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 होगी | उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|

NTPC Railway Recruitment 2024 Notification

NTPC Railway Recruitment 2024 Vacancy

NTPC Railway Recruitment 2024 में 8113 रिक्त पदों पर गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट , जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर नियुक्तियां होनी है |
इनमे अगर कैटगरी वाइज पदों की बात करें  तो

अनरिजर्व कैटगरी (UN) – 3494 पद
इकोनॉमिक विकार सेक्शन (EWS) – 810 पद
ओबीसी (OBC) – 1994
शेडयूल्ड कास्ट (SC) – 1180 पद
शेडयूल्ड ट्राइब  (ST)  – 635 पद

 

NTPC Railway Recruitment 2024 Age Limmit

NTPC Railway द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है | आपको बता दे की आयु में अतिरिक्त छूट भर्ती नियमों के अनुसार दी जाएगी |

NTPC Railway Recruitment 2024 Age Limit

 

NTPC Railway Recruitment 2024 Syllabus

8113 पदों पर होने वाली Railway की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम स्टेज-1,स्टेज-2,टाइपिंग टेस्ट ,डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद होगा

NTPC Railway Recruitment 2024 Syllabus

NTPC Railway Recruitment 2024 Syllabus

NTPC Railway Recruitment 2024 Application Fee

NTPC Railway Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले general/obc/ews  कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रूपये का शुल्क देना होगा |तो वहीं SC/ST/PG  व सभी कैटगरी की महिला आवेदकों को 250 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा | जिसमे से परीक्षा में शामिल होने वाले GN/OBC/EWS उम्मीदवारों के 400 व SC/ST/PH व महिला उमीदवारों के 250 रुपये रिफंड हो जाएंगे । सभी उम्मीदवारों द्वारा  आवेदन का भुगतान debit card /credit card /net banking/UPI के माध्यम से हो सकेगा |

NTPC Railway Recruitment 2024 Application Fee

NTPC Railway Recruitment 2024 Salary

एनटीपीसी रेलवे भर्ती 2024 में पदानुसार सैलरी अलग-अलग है

NTPC Railway Recruitment 2024 Salary

NTPC Railway Recruitment 2024 Online Apply

NTPC Railway Recruitment 2024 के लिए उम्मदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा …..
1. उम्मीदवारों को सबसे पहले rrb की Official Website वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा |
2. अब आपको सबसे पहले एक नया आकउंट बनाना होगा |
3. फिर बने हुए अकाउंट में उचित मांगी गई जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा |
4. जिसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आप भरना शुरू करें |
5. मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे |
6. आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरकर उसे चेक करे |
7. आवेदन फीस का भुगतानं करे |
8. आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकल लें |

दोस्तों आज हमने आपको NTPC Railway Recruitment 2024 के बारे में बताया | फिलहाल अभी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए हैं| जल्द ही अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए भी आवेदन शुरू होंगे |

अगर आपको ऊपर दिए गए टॉपिक्स में कोई टॉपिक नहीं समझ आया तो आप हमसे संपर्क करके उस टॉपिक के बारे में जानकारी ले सकते है | और अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ  शेयर जरूर करे ताकि वो भी हमसे जुड़कर आने वाली सरकारी नौकरी की ताज़ा अपडेट पा सके | आप अपनी रॉय हमें कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है |

IB Recruitment 2023 : पदों की संख्या,आवेदन तिथि,आयु,सैलरी

Leave a Comment