iPhone 16 लेने से पहले ये बातें जानना जरूरी, Apple watch series 10 , Airpods 4 के ये फीचर भी नहीं है कम

USA ने अपने एक इवेंट में iphone 16 सीरीज को लांच कर दिया है. iphone 16 के साथ Airpods4 और watch सीरीज 10 को भी लांच किया है. अगर आप Apple प्रेमी होने के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखते है स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं यानि की health conscious भी है. तो आपके लिए गुड न्यूज है ।

Apple Watch

एप्पल वॉच आपकी सेहत को भी दुरुस्त रखने में भी मदद करेगी. watch सीरीज 10 में हेल्थ के लिए ECG मॉनिटरिंग , साइकिल ट्रैकिंग ऐप, हार्ट रेट नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन जैसे मॉनिटर्स भी मौजूद हैं. हेल्थ के लिहाज से इस घड़ी में खास फीचर है Sleep Apnea मॉनिटरिंग एंड डिटेक्टिंग फीचर. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएस फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट के एप्रूवल के बाद कंपनी इस नए फीचर के साथ घड़ी को अपडेट करेगी. अगर आपको Sleep Apnea यानि सोते समय गले की मांसपेशियां कोलेब्स होने की शिकायत है. तो ये घड़ी आपको मदद करेगी ये घड़ी पहले 15 रातों तक आपके सोने के पैटर्न को नोट करेगी उसके बाद अगर सोते समय आपके सांस लेने की प्रकिया में कुछ भी बदलाव आते हैं. जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो घड़ी आपको तुरंत अलार्म करेगी. अच्छी बात ये है कि कंपनी इस खास फीचर को वॉच सीरीज 10 के अलावा सीरीज 9 और एप्पल watch 2 ultra में भी अपडेट करेगी. इस घड़ी में 3 कलर आप्शन भी होंगे.z ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर. भारत में इस घड़ी की कीमत की शुरूवात 49 हजार 950 रूपए बताई जा रही है. इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है स्टोर पर ये घड़ी 20 सितंबर से मिलना शुरू हो गई है.

Apple watch series 10 के खास फीचर

एप्पल का ये भी कहना है कि watch सीरीज 10 उसकी अबतक की सबसे पतली घड़ी है . इसका नया स्पीकर सिस्टम 30 % छोटा है. साथ ही watch 10 में गानों और podcast को डायरेक्ट प्ले करने का ऑप्शन भी आपको मिलेगा. watch सीरीज 10 के खास फीचर की बात करें तो 9.7 mm पतली बताई जा रही है. 50 mm तक वॉटर प्रूफ है. एल्युमीनियम और टाइटेनियम से बनी है. ऑटोमेटिक वर्कआउट डिटेक्शन है. ECG मॉनिटरिंग , साइकिल ट्रैकिंग ऐप, हार्ट रेट नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी है. 42 mm और 46 mm के दो वेरिएंट हैं. फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चलने की बात भी कही जा रही है.

Airpods 4

घड़ी के साथ Airpods 4 को भी लांच किया है. इसे दो वर्जन में लांच किया गया है. जिसमें एक Anc मॉडल है जबकि दूसरा nonAnc मॉडल है. Anc यानि एक्टिव नाइज कैंसिलेशन फीचर. इसमें ईयर पॉड्स बाहर से सुनाई देने वाले शोर को अपने आप कैंसिल कर देता है. भारत में Airpods 4 की कीमत 12 हजार 900 रूपए है जबकि Airpods 4 Anc की कीमत 17 हजार 900 रूपए है . इसकी प्री बुकिग भी शुरू हो गई है.

Airpods 4

Airpods 4 के खास फीचर

Airpods 4 में इन बिल्ट सीरी (siri) मौजूद है.वजन में ये 4.3 ग्राम हल्का है. USB–C चार्जिंग केस है.डस्ट, स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंट है. 30 घंटे का बैकअप बताया जा रहा है. 100% फाइबर बेस मटैरियल से बनी हुई है.

iPhone 16

जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल का iPhone 16,16 प्लस 16 pro ,16 pro मैक्स लांच हो चुके है, pro सीरिज इस बार आपको 4 कलर्स में देखने को मिल रही है . proसीरिज ने एक नया कलर भी एड किया है डेजर्ट , टाइटेनियम और 16 सीरिज में एक नया पिंक है एक peal है और अल्ट्रा मरीन जो कि हल्का -हल्का purple वाली फीलिंग देता है.

iphone 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है.

Apple iPhone 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ कई नए फीचर हैं. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे. इनमें आईफोन सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा.

Tecno Spark 20 Pro Launch Date Specifications & Price In India : टेक्नो का दमदार बजट फोन लांच कीमत बहुत ही कम

Leave a Comment