Urmila Matondkar Divorce News उर्मिला मातोंडकर तलाक
इस समय सुर्खियां बनकर छाई है एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर की शादी टूटने की खबरें जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है । शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने का फैसला लिया है और इसकी लीगल कार्रवाई भी शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि उर्मिला ने मोहसिन से तलाक के लिए याचिका दाखिल कर दी है ।हैरानी की बात ये है कि कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये म्यूच्यूअल डिवोर्स नहीं है यानि कि यह तलाक आपसी सहमति से नही हो रहा है आपको बता दे की उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 3 मार्च 2016 को निकाह किया था । एक प्राइवेट सेरेमनी में उर्मिला ने मोहसिन के साथ बेहद सीक्रेट अंदाज में शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का 10 साल का फासला है उर्मिला मोहसिन से उम्र में 10 साल बड़ी है लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच उम्र भी आड़े नही आई थी। बावजूद इसके उर्मिला और मोहसिन अपनी इस शादी को महज 8 साल ही चला पाए उर्मिला ने मोहसिन से तलाक की अर्जी दे दी है लेकिन अभी तक दोनों की शादी टूटने की वजह सामने नही आई है ।
बताया जा रहा है कि काफी लंबे वक्त से उर्मिला और मोहसिन के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे। उर्मिला और मोहसिन कुछ समय से अलग रह रहे हैं वो साथ में नहीं रहते है। हालांकि तलाक की खबरों को लेकर उर्मिला और मोहसिन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है दोनो ने ही चुप्पी साधी हुई है।
Urmila Matondkar Marriage उर्मिला मातोंडकर शादी
उर्मिला और मोहसिन के रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी उर्मिला उम्र में जहां मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में मोहसिन उर्मिला को पहली नजर में देखते ही दिल दे बैठे थे । दोस्ती और प्यार की शुरुआत भी मोहसिन की तरफ से पहले हुई थी। कहा जाता है कि उर्मिला का दिल जीतने की लिये मोहसिन अक्सर उन्हें महंगे तोहफे भेजा करते थे और शायरी सुनाकर उनका दिल जीतने की कोशिश में लगे रहते थे। लगभग 2 साल की डेटिंग के बाद उर्मिला मोहसिन ने शादी का फैसला लिया था दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी की लेकिन दोनों का अलग धर्म का होने के चलते उर्मिला को काफी ट्रोल किया गया था। शादी के बाद ये अफवाहें उड़ी की उर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वो मुस्लिम बन गई है। लेकिन बाद में उर्मिला ने ये साफ कर दिया था कि वो अभी भी महाराष्ट्रीयन हिन्दू है और उन्होंने बिना धर्म परिवर्तन के कश्मीरी मुस्लिम मोहसिन के साथ निकाह किया है लेकिन ये शादी अब खत्म होने की कगार पर है।
Urmila Matondkar Husband कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर?
आपको बता दें कि, मोहसिन अख्तर मीर एक कश्मीरी मॉडल हैं और 21 साल की उम्र में एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे। वे साल 2007 में मिस्टर इंडिया कॉम्पिटिशन में सेकेंड रनर-अप की ट्रॉफी भी हासिल की थी। उन्होंने फिल्म इट्स ए से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। 2009 में उन्होंने मैन्सवर्ल्ड और फिर लक बाय चांस, मुंबई मस्त कलैंडर और बी.ए. जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम किया था। जब मेहनत करने के बाद भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली तो मोहसिन ने बिजनेस की दुनिया में कदम रख लिया और अब वह मनीष मल्होत्रा के लेबल में शामिल हैं। उनका कश्मीरी कढ़ाई का बिजनेस भी है।
Urmila Matondkar Age उर्मिला मातोंडकर उम्र
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की उम्र इस समय 50 वर्ष है। वहीं (Urmila Matondkar Husband Age) पति मोहसिन की उम्र महज 40 साल है। उर्मिला का जन्म 4 फरवरी 1974 को हुआ था, वहीं मोहसिन का जन्म 1984 में हुआ था।
Urmila Matondkar Children उर्मिला-मोहसिन के बच्चे
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर ने एक छोटी-सी बच्ची के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल ने बच्चे को गोद लिया है। साथ ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में कपल ने इस बात का खुलासा किया था कि ये उनकी बच्ची नही भतीजी है। फिलहाल उर्मिला और मोहसिन के कोई बच्चे नही है।
Urmila Matondkar Film Career उर्मिला मातोंडकर का फिल्मी करियर
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की बेहतरीन अदाकार रही हैं। बॉलीवुड में बतौर कलाकार एंट्री करने वालीं उर्मिला ने साल 1983 में फिल्म ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की बेटी का किरदार निभाया था। रामगोपाल वर्मा के साथ उर्मिला मातोंडकर ने 13 फिल्में की थीं, जिनमें तेलुगू की ‘अंथम’, ‘द्रोही’, ‘गायम’, ‘अंगनगा’, ‘ओका राजू’ और हिंदी की ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘सत्या’, ‘कौन’, ‘मस्त’, ‘जंगल’, ‘भूत’ और ‘आग’ जैसी फिल्में शामिल हैं।उर्मिला का रोल फिल्म ‘आ गले लग जा’ में लोगों को बहुत पसंद आया था, लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’ से बदल गई।
Urmila Matondkar Movie उर्मिला मातोंडकर की फिल्में
उर्मिला मातोंडकर की फिल्मों की बात करें तो
डकैत (1987),बड़े घर की बेटी(1989),नरसिम्हा(1991),चमत्कार(1991),कानून(1993),आ गले लग जा(1993),बेदर्दी(1993),मनी मनी(1994),रंगीला(1994),जुदाई(1996),दौड़(1997),मेरे सपनों की रानी(1997),अफलातून(1997),सत्या(1997),चाइना गेट (1998),कुदरत(1998),छोटा चेतन(1998),जानम समझा करो(1998),हम तुमपे मरते है
(1999),मस्त(1999),दिल्लगी(1999),खूबसूरत(1999), कुँवारा(1999),प्यार तूने क्या किया(2001),लज्जा(2001),कंपनी(2001),ओम जय जगदीश(2002),दीवानगी(2002),भूत(2002),पिंजर(2003),
एक हसीना थी(2004),मैंने गांधी को नही मारा(2005),कर्ज(2008) शामिल है ।
Urmila Matondkar Political Career उर्मिला मातोंडकर का राजनैतिक करियर
कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं उर्मिला ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। साल 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। उन्हें बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी ने मात दी थी।हार के बाद उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और 2020 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ज्वॉइन कर ली।
Urmila Matondkar Net Worth उर्मिला मातोंडकर की नेटवर्थ और संपत्ति
2019 में उर्मिला मातोंडकर ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में कुल 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा की रकम बैंक, फाइनेंशियल कंपनियों में होने की जानकारी दी थी।अभिनेत्री के पास 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की LIC Insurance Policy भी उस समय थी। उनके पास 66 लाख रुपये से ज्यादा के वाहन है । उनके पति के पास भी करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा के वाहन थे।सोना-चांदी की तो उर्मिला मातोंडकर के पास उस वक्त 1 लाख 40 हजार रुपये की वैल्यू वाले गोल्ड कॉइन्स और 1 करोड़ से ज्यादा वैल्यू वाली डायमंड ज्वेलरी थी। कुल 1 करोड़ 68 लाख वैल्यू की गैर-कृषि योग्य भूमि होने की जानकारी दी थी।इसके अलावा उनके पास उनके पास 2 करोड़ और 8 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले भी दो घर थे। उनके पति के नाम पर तब 30 लाख रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने की जानकारी दी गई थी।
Poonam Pandey Top 5 Movies : पूनम पांडेय की 5 सबसे बोल्ड फिल्म