Dengue Treatment : डेंगू (Dengue Disease) कैसे होता है ?
डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्राइवेट अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए है. बीते 15 दिनों में डेंगू के मामले अचानक से बढ़े हैं. इनमें अधिकतर 20 से 50 के बीच की उम्र के मरीज हैं. डेंगू बुखार चीते जैसी धारियों वाले मादा मच्छर एडीज़ एजिप्टि (Aedes aegypti) के काटने से होता है.एक खास बात जो इस मच्छर से जुड़ी है वो ये कि ये सिर्फ दिन के समय ही काटता है.ये मच्छर जैसे ही किसी को काटता है उसमें अपना वायरस छोड़ देता है. धीरे-धीरे ये वायरस हमारी पूरी बॉडी को अपने चपेट में ले लेता है. डेंगू मच्छर के काटने से शरीर में ब्लड प्लेटलेटस कम होने लगती है. प्लेटलेटस शरीर में बहने वाले सेल्स होते हैं. जो कि हड्डियों के अंदर का खून जिसे हम बौनमेरो कहते है वहां पर बनते हैं. जब भी हमें चोट लगती है तो हमारा खून बहने लगता है.हमारे शरीर के प्लेटलेटस इस खून के बहाव को रोकते हैं . जब भी शरीर में प्लेटलेटस कम होते हैं तो कटे हुए हिस्से को से ब्लड फ्लो का रूकना कम हो मुश्किल हो जाता है .
Dengue Treatment : Symptoms Of Dengue डेंगू के लक्षण
डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण बुखार का आना होता है जिसमे तेज बुखार आता है. बुखार के साथ ही जी मचलाना, उल्टी होना, मांसपेशियों में दर्द या हड्डियों में दर्द भी देखा जाता है.
डेंगू बुखार के तीन स्टेज हो सकते है जिसमें पहले चरण में मरीज को हल्का बुखार आता है वहीं दूसरे स्टेज में मरीज की इंन्द्रियों खास तौर पर नाक कान या मसूड़ों से खून आना देखा जा सकता है. तीसरे चरण में डेंगू शॉक सिंड्रोम होता है जिसमें मरीज बेसुध या बेहोश हो जाता है. अगर किसी को डेंगू का दूसरा स्टेज आ गया है या शरीर पर लाल चकत्ते आ गए हैं. तो उसे तुरंत ही निकट के अस्पताल जाना चाहिए ,पेशाब कम आना
बहुत कम या आंसू नहीं आना, मुँह या होंठ का सूख जाने पर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
Dengue Treatment : डेंगू का उपचार
डेंगू के पहले स्टेज यानि की तेज बुखार में घर में इन चीजों का प्रयोग कर आप अपना उपचार कर सकते हैं. जिसमें सबसे प्रमुख आपको हाइड्रेटेड रहना है यानि रोजाना 2 से 4 लीटर पानी पीना है और इसमे ORS मिला ले. डेंगू में शरीर से तरल पदार्थ बहुत ज्यादा कम हो जाता है और इंसान बहुत ज्यादा डिहाइड्रेटेड और कमजोर महसूस करता है.
- हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए नारियल पानी, अनार का जूस, कीवी या कोई ताजे फल जरूर खाएं. और टी कॉफी , कोल्ड ड्रिंक बिल्कुल न पिएं क्योंकि ये सारे पदार्थ आपके शरीर में डिहाइड्रेशन कराते हैं.
- गिलोय का रस पीना गिलोय के रस की कुछ बूंदे गर्म पानी में डालकर सुबह-शाम पिएं. पर इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें.
- मेथी के दानों को पानी में भिगोकर इस पानी को पिया जा सकता है. ये शरीर की इम्यूनिटी का बढ़ाता है.
- अमरूद का जूस भी आप डेंगू होने पर पी सकते हैं. ये काफी फायदेमंद है.
डॉक्टर से परामर्श भी अवश्य ले,
Dengue Treatment : डेंगू से बचाव
डेंगू (Dengue) फैलाने वाले मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं। इससे बचने के लिए टायर, प्लास्टिक कवर, फूल के बर्तन, पालतू जानवरों के पानी के कटोरे आदि जैसी चीज़ों को ढकें। लंबी बाजू के कपड़े और मोटे पैंट, मोज़े और सुरक्षित जूते पहनें।डेंगू बुखार की रोकथाम के आपके प्रयास में, मच्छरदानी के नीचे सोने से आपको मच्छरों के काटने से सुरक्षा मिल सकती है।
डेंगू बुखार संक्रामक नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता। यह केवल संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है।
Hair Fall अगर आपके बाल तेजी से गिर रहें हैं तो आपको है ये बीमारी, जानिए लक्षण और उपचार