Big Boss 18 में आई एक नई चमकदार शख्सियत चाहत पांडे
17 साल की उम्र में टीवी शो 'पवित्र बंधन' से की थी अपने करियर की शुरुआत
ऐसी दीवानी देखी नहीं,क्राइम पेट्रोल सतर्क,सावधान इंडिया और तेनालीरामा जैसे शोज से मिली पहचान
चाहत पांडे 2019 में 'हमारी बहु शिल्क' धारावहिक में मुख्य भमिका निभाने के बाद हुई लोकप्रिय
द्धारकाधीश भगवान श्री कृष्ण,सर्वकला सम्पन्न और दुर्गा माता की छाया जैसे शोज में निभाई मुख्य भूमिका
टीवी पर आखिरी बार चाहत पांडे को धारावाहिक 'नाथ' में देखा गया था
चाहत पांडे का नाम विवादों में भी रहा है अपने चाचा के घर में जबरन घुसने,तोड़-फोड़ और मारपीट का आरोप भी लगा
मारपीट के आरोप में चाहत पांडे अपनी माँ सहित हो चुकी है गिरफ्तार,जमानत पर हुई थी रिहा
अभिनय से ब्रेक लेकर चाहत पांडे ने शुरू की थी अपनी राजनितिक पारी
आम आदमी पार्टी में शामिल होकर मध्य प्रदेश विधानसभा में दमोह से लड़ा था चुनाव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा 2292 वोट मिले,जमानत हुई थी जब्त
अब Big Boss 18 में चाहत पांडे का सफर कैसा होगा ये देखना दिलचस्प होगा
Read More