अंबेडकरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1231 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया । सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान सम्बोधन में कहा कि 2017 के पहले यूपी में माफियाओं की समानांतर सरकारें चलती थीं। पहले गरीबों की आवाजों को दबाया जाता था। 2017 के बाद माफियाओं की छुट्टी हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी में गुंडों की फौज होती थी। गुंडे माफिया यमलोक की ओर प्रस्थान कर जाएंगे सत्ता विरासत में मिल सकती है,बुद्धि नहीं। बीजेपी आने के बाद यूपी में गुंडा माफिया भाग रहे हैं। सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए। सपा सरकार में अराजकता थी। डकैत के मारे जाने के बाद सपा को दर्द हो रहा है ।योगी आदित्यनाथ ने कहा
यूपी को माफिया मुक्त प्रदेश बनाया आज अपराधियों का अंत हो रहा । सत्ता चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिये।समाज को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश।
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे इस एनकाउंटर में मंगेश की मौत हो गई. जिस पर सपा अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए इसे नकली एनकाउंटर बताया था उन्होंने कहा कि क्योंकि डकैती में शामिल लोगों को सत्ता पक्ष से संबंध इसलिए उसका नकली एनकाउंटर हुआ और जात देखकर उसकी जान ले ली. सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा था – ‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी.’ अखिलेश यादव ने बताया ‘नकली एनकाउंटर’ उन्होंने कहा था- ‘जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे. लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।
इसी पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश को घेरते हुए कहा कि डकैत के मारे जाने पर सपा को दर्द हो रहा है। सत्ता चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए।