DNA TEST क्या और कैसे होता है ? कैसे लिया जाता है इसका सैंपल? जानिए संपूर्ण जानकारी

DNA Test Kya Hota Hai ( डीएनए टेस्ट क्या होता है )

DNA Test का नाम आते ही दो बाते दिमाग में घूमने लगती हैं. एक अपराधी को डीएनए टेस्ट से कैसे पकड़ा गया. दूसरा ये उसका असली बेटा है या नहीं . अब सवाल ये उठता कि क्या कोई कभी भी आम टेस्ट की तरह लैब में जाकर डीएनए टेस्टिंग करवा सकता है या इसके लिए किसी परमिशन की जरूरत होती है . इस लेख में हम आपको यही बताएंगे

DNA और इसका Test होता कैसे है?

DNA Test जीवों की असली कुंडली होती है . जैसे ज्योतिषी कुंड़ली को देखकर बताता है कि उसके गृह नक्षत्रों का मामला कैसा चल रहा है और उसका भविष्य कैसा होगा. ये बात अलग है कि ज्योतिषी कितना सही बताता हैं.कितना गलत लेकिन डीएनए रिपोर्ट में मिली जानकारी सटीक होती है. डीएनए शरीर का इंनस्ट्रक्शन मैनुअल की तरह होता है. जैसा डीएनए में लिखा होगा शरीर वैसा ही बनेगा. इसी इंनस्ट्रक्शन मैनुअल से सबकुछ तय होता है जैसे आखों का रंग क्या होगा , हड्डियां कितनी मजबूत बनेंगी, लंबाई कितनी होगी, सीना कितने इंच का होगा .आपने जीन के बारे में सुना होगा. डीएनए के हिस्सों को जीन कहते है. बहुत सारे लोगों की शक्ल अपने माता-पिता की तरह होती है .ऐसा जीन के कारण ही होता है. हमारे कई जीन अपने अभिभावकों से मिलते-जुलते है.माता-पिता के डीएनए से हमारा DNA तैयार होता है. लेकिन गौर करिएगा हमारा डीएनए और माता-पिता का DNA एक जैसा नहीं होता. उसके कुछ हिस्से या जीन ही एक जैसे होते हैं. आप इतना समझ लीजिए की हमारे शरीर में प्रोटीन का एक स्ट्रक्चर होता है. जो यूनीक है यानि ब्रम्हांण में वैसा किसी दूसरे का नहीं होता पर उसका कुछ हिस्सा हमारे खून के रिश्तेदारों से मिलता जुलता है. अब आप ऐसा मत समझिए की डीएनए के जरिए सिर्फ असली रिश्तेदारों का पता लगता है. इस टेस्ट से कई दूसरी बातों की भी जानकारी मिलती है .

क्या-क्या पता चलता है DNA Test से?

DNA Test से शरीर के कई राज सामने आ सकते हैं. हालांकि सामान्य तौर पर इन बातों का पता करने के लिए ये टेस्ट कराया जाता है. जैसे कि अपराध की जांच करते वक्त, मौके पर मिले किसी भी जैविक हिस्से जैसे बाल, नाखून, वीर्य, खून आदि के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि अपराधी मौके पर मौजूद था या नहीं. अगर माता-पिता को कोई बीमारी है. तो कहीं वो बच्चे में तो नहीं पहुंच गई. इस बात का पता भी डीएनए टेस्टिंग के जरिए हो जाता है .कोई इंसान जैविक बीमारी का कैरियर है या नहीं मतलब उसकी बीमारी बच्चे में जाएगी या नहीं इसकी जानकारी भी डीएनए टेस्ट से मिल सकती है .सगे संबंधी खून के रिश्तेदार हैं या नहीं ये भी पता लगाया जा सकता है.डीएनए टेस्ट के जरिए ये भी पता लगाया जा सकता है कि उसे किस तरह की बीमारी होने की ज्यादा संभावना है .पालतू और दूधारी नस्लों के जानवर कितने शुद्ध है इसकी जानकारी भी डीएनए टेस्ट से पता लगाई जा सकती है.

कैसे होता है DNA Test

 

DNA Test के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की प्रयोगशालाएं हैं.सरकारी लैब अपराधिक मामलों और सरकारी आदेश पर ही डीएनए टेस्टिंग कराती है. लेकिन प्राइवेट डीएनए लैब्स में घर बैठे टेस्टिंग कराई जा सकती है.टेस्टिंग के लिए आपके सैंपल लेने होते है. इसके लिए मुंह में गालों के भीतर एक स्वाप [रूई लगी एक छोटी सी लकड़ी] को रगड़कर डिब्बी के भीतर रख दिया जाता है. एसके अलावा एक प्रिक किट भी होती है. जिसकी सुई को हाथ की ऊंगली में चुभोकर थोड़ा सा खून निकाला जाता है. इसे टेस्टिंग किट में पैक कर देते है. कई बार ये किट खुद मंगवाकर सैंपल दिए जा सकते है .खास रिक्वेस्ट पर लैब से कर्मचारी घर पर सैंपल के लिए भी बुलाया जा सकता है. लेकिन उसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे .अगर कोर्ट के जरिए डीएनए टेस्टिंग का आदेश होता है तो उसके लिए सक्षम अधिकारी के सामने टेस्ट करना होता है. अगर किसी खास बीमारी या अजन्में बच्चे में जैविक बीमारी के बारे में पता करना हो तो अलग तरीके से टेस्ट के सैंपल लिए जाते हैं. इसमें नस से खून निकालना, बोन मैरो[ अस्थि मज्जा] का सैंपल लेना इसके अलावा गर्माश्य से भ्रूण अवतरण द्रव्य का सैंपल लिया जाता है.

DNA Test के बाद क्या होता है?

घर बैठे टेस्ट में कोई दिक्कत नहीं है. डीएनए टेस्ट में उसी दिन अस्पताल से घर भेज दिया जाता है. हालांकि बौन मैरो [ अस्थि मज्जा]से सैंपल निकाला गया है तो रातभर अस्पताल में रोका जाता है.

कहां-कहां होती है DNA Test

बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई में तो इंटरनेट पर सर्च करके आस-पास के डीएनए टेस्टिंग सेंटर दिख जाएंगे पहले बड़े राज्यों की राजधानी में ही ऐसे टेस्टिंग सेंटर होते थे लेकिन अब कई प्राइवेट सेंटर खुल चुके हैं

 

कितनी देर में DNA टेस्ट की रिपोर्ट आती है?

लैब दावा जरूर करते हैं कि एक हफ्ते के भीतर डीएनए टेस्टिंग की रिपोर्ट आ जाती है. लेकिन कई बार 10 दिन का वक्त लग जाता है .खास बीमारियों को लेकर की जाने वाली जांच का परिणाम आने में दो से तीन हफ्ते का समय भी लग सकता है.

DNA Test  में कितना खर्च आता है ?

कई वेबसाइटों पर सैंकड़ों तरीके के डीएनए टेस्टिंग के रेटों की लिस्ट मिली है. ये 6 हजार से शुरू होकर टेस्ट 2 लाख रूपए तक किए जाते हैं. हालांकि ज्यादातर टेस्ट 15 से 20 हजार के बीच मिले.

तो क्या डीएनए टेस्ट करा ही लेना चाहिए ऐसा सवाल अगर मन में आ रहा है. तो एक्सपर्टस कहते है जब तक कोई भी बीमारी या अगर कोई जटिल समस्या ना आ रही हो.डीएनए टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है. जब डॉक्टर कहे तभी टेस्ट कराएं. हालांकि अब इसे वेलनेस इंडस्ट्री की तरह भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे सेंटर भी खुल गए हैं. जो जीन के हिसाब से बताते है की आप क्या खाएं, कैसा व्यायाम करें और कैसे शख्स से शादी करें.

Poonam Pandey Top 5 Movies : पूनम पांडेय की 5 सबसे बोल्ड फिल्म

Leave a Comment