IB Recruitment 2023 : पदों की संख्या,आवेदन तिथि,आयु,सैलरी

सरकारी नौकरी की चाह और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए IB Recruitment 2023 यानी की इंटेलिजेंस ब्यूरों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है | IB में सिक्युरिटी असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टॉफ के पदों पर नियुक्तियां होनी है | आपको बता दे की Intelligence Bureauv  का यह विभाग भारत सरकार के अंतर्गत काम करता है | इस लेख के माध्यम से हम आपको आईबी की नौकरी पाने के लिए जरुरी योग्यता,आयु ,सैलरी व इसका क्या पाठ्यक्रम है उन सब के बारे में जानकारी देंगे |

IB Recruitment 2023 : Apply Online,Age Limit,Last Date,Vacancy

IB Recruitment 2023 Notification

IB की तरफ से भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है | अधिसूचना में बताया गया है की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25  नवम्बर 2023 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसम्बर 2023 होगी |

IB Recruitment 2023 Vacancy

आईबी में सिक्योरिटी अस्सिटेंट और अन्य मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 995 पदों पर भर्ती होनी है |

इनमे अगर कैटगरी वाइज पदों की बात करें  तो

अनरिजर्व कैटगरी (UN) – 377 पद

इकोनॉमिक विकार सेक्शन (EWS) – 222 पद

शेडयूल्ड कास्ट (SC) – 134 पद

शेडयूल्ड ट्राइब  (ST)  – 133 पद

IB Recruitment 2023 Age Limmit

Intelligence Bureauv द्वारा निकली गई भर्ती असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-|| एग्जीक्यूटिव के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है | आपको बता दे की आयु में अतिरिक्त छूट भर्ती नियमों के अनुसार दी जाएगी |

IB Recruitment 2023 Application Fee

Intelligence Bureau Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले general/obc/ews  कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रूपये का शुल्क देना होगा |

तो वहीं sc/st  व सभी कैटगरी की महिला आवेदकों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा | सभी उम्मीदवारों द्वारा  आवेदन का भुगतान debit card /credit card /net banking के माध्यम से हो सकेगा |

IB Recruitment 2023 Salary

इंटेलिजेंस ब्यूरों भर्ती 2023 की (ACIO) Assistant Central Intelligence Officer Grade-|| Executive Exam 2003 की अधिसूचना के आधार पर इस भर्ती में पास हुए उम्मीदवारों का मूल वेतन 44,900 रूपये से 1,42,400 रूपये के बीच होगा | उम्मीदवारों को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे DA,SSA,HRA,TA इत्यादि भी मिलेंगे |

IB Recruitment 2023 Online Apply

IB ACIO Recruitment 2023 के लिए उम्मदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा …..

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले (Ministry Of Home Affairs) IB Recruitment 2023 Official Website वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा |
  1. अब आपको सबसे पहले एक नया आकउंट बनाना होगा |
  1. फिर बने हुए अकाउंट में उचित मांगी गई जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा |
  1. जिसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आप भरना शुरू करें |
  1. मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे |
  1. आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरकर उसे चेक करे |
  1. आवेदन फीस का भुगतानं करे |
  1. आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकल लें |

IB Recruitment 2023 Syllabus

995 पदों पर होने वाली IB की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा , इंटरव्यू ,डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद होगा |

      SUBJECTS    NO OF QUESTIONS              MARKS
Current Affairs               20                 20
General Studies               20                 20
Numerical Aptitude               20                 20
Reasoning               20                 20
English               20                 20

दोस्तों आज हमने आपको Intelligence Bureauv Recruitment 2023 के बारे में बताया | अगर आपको ऊपर दिए गए टॉपिक्स में कोई टॉपिक नहीं समझ आया तो आप हमसे संपर्क करके उस टॉपिक के बारे में जानकारी ले सकते है | और अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ  शेयर जरूर करे ताकि वो भी हमसे जुड़कर आने वाली सरकारी नौकरी की ताज़ा अपडेट पा सके | आप अपनी रॉय हमें कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है |

Leave a Comment