Ind vs Nz : न्यूज़ीलैंड ने किया भारत की शानदार वापसी को नाकाम
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड (Ind vs Nz) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला । जहां भारत पहली पारी में केवल 46 रनों के शर्मनाक स्कोर पर सिमट गया था तो वहीं दूसरी पारी में सरफराज खान के शानदार 150 और ऋषभ पंत के तेज़तर्रार 99 रनों की बदौलत वापसी की। लेकिन न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ों ने दूसरी नई गेंद से जोरदार वापसी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए, जिससे न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला। आपको बता दें की पहली पारी में भारत के 46 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 402 रन बनाकर भारत पर 356 रन की बढ़त हासिल की थी |
Ind vs Nz : पंत और सरफराज ने जगाई उम्मीदें
पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच 177 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सरफराज ने जहां अपने बेहतरीन शॉट्स से न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को परेशान किया, वहीं पंत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए अपनी चोट के बाद जोरदार वापसी की।
सरफराज ने अपने करियर का पहला शतक पूरा करते हुए 150 रन बनाए, जबकि पंत ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से 99 रन बनाए। पंत की यह पारी और उनका एक सिक्स जिसे उन्होंने टिम साउदी के खिलाफ खेला, दर्शकों को रोमांचित कर गया। हालांकि, पंत एक बार फिर शतक से चूक गए, जब न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज विलियम ओ’रौरके ने उन्हें आउट कर दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 35 , रोहित शर्मा 52 ,विराट कोहली 70 ,सरफराज खान 150 और ऋषभ पंत ने 99 रन बनाये | अन्य बल्लेबाज़ कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए |
Ind vs Nz : न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने कराई वापसी
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाजों ने नई गेंद का भरपूर फायदा उठाते हुए भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया। जब भारत का स्कोर 400/3 था, तभी न्यूज़ीलैंड ने दूसरी नई गेंद ली और फिर भारत के अंतिम 7 विकेट केवल 108 रन जोड़कर गिर गए। ओ’रौरके ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने कुछ देर के लिए संघर्ष किया, लेकिन न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए मैट हेनरी ने भारत की पारी को समेटने का काम किया। भारत के आखिरी दो विकेट हेनरी ने एक ही ओवर में लिए। न्यूज़ीलैंड के विलियम ओरुके और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए , एजाज पटेल ने 2 विकेट, टीम सऊदी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया |
Ind vs Nz : बारिश के कारण रुका खेल
मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड की पारी का आगाज़ होते ही खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने खेल रोक दिया। न्यूज़ीलैंड की पारी में सिर्फ 4 बॉल ही फेंकी गई | टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे बिना किसी रन के पवेलियन लौटे, जबकि बारिश की वजह से ने खेल में और देरी हुई |
Sports से जुड़कर आप इन 8 फील्ड में बना सकते है अपना करियर,जानें कौन सी है वो 8 फील्ड