लखनऊ हादसा-तीन मंजिला इमारत गिरी,5 की मौत,कई घायल

लखनऊ हादसा building collapses in Lucknow

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ा हादसा हो गया है। बारिश के कारण वेयर हाउस की 3 मंजिला इमारत के ढहने से हादसे में अबतक 8 लोगो की मौत हो गई है।बिल्डिंग का पिलर घटना के 1घंटे पहले दरक चुका था। रेस्क्यू का काम जारी है। KGMU में 27 वर्षीय युवक राम किशोर की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।दो अन्य मरीज़ों का 65 वर्षीय और 32 वर्ष की महिला शांति देवी और परवीन का इलाज जारी है। दोनों महिलाओं की हालत काफी नाजुक है।रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और डेड बॉडी निकाली गई है।अभी और लोगो के दबे होने कि आशंका जताई जा रही है।हाइड्रा मशीन लगाई गई है लोगो का कहना है इसमे 50 से 60 लोग काम करते थे। रात होने के कारण काफी परेशानी हो रही है , अभी बॉडी जो निकाली गई है वो मृत निकाली गई है।

कुछ लोगों के मलबे में दबकर घायल होने की जानकारी मिलने पर लखनऊ सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार से फोन पर वार्ता करके हादसे की जानकारी ली और घायलों को तत्काल समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिये।

सीएमओ मनोज अग्रवाल ने इस हादसे को लेकर बयान देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है लखनऊ के तमाम अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है । अगर घायलों की संख्या बढ़ती है तो उनका बेहतर उपचार कराया जाएगा ।रेस्क्यू लगातार जारी है लोकबंधु अस्पताल में अब तक 28 घायल आए हैं जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। तीन लोगों को रेफर किया जा चुका है ।केजीएमयू बलरामपुर लोकबंधु समेत तमाम अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है ।तमाम व्यवस्था मेडिकल टीम घटनास्थल पर भी मौजूद है। घटना स्थल पर भी कई टीमें लगाई गई है ।लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है मौके पर कई एंबुलेंस भी मौजूद।

सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने लोकबंधु अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना। सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह का ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है सीटी स्कैन एक्सरे कराया गया है जिनके चोटे आई हैं जो यहां पर भर्ती है वह खतरे से बाहर हैं तीन जो लोग सीरियस थे उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया था ।योगी आदित्यनाथ लगातार मामले में नजर बनाए हुए हैं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है ।अधिकारियों को मुख्यमंत्री के द्वारा साफ तौर से निर्देश दिए गए हैं ।घायलों को समुचित उपचार दिया जाए राहत बचाओ कार्य कराया जाए इस घटना की आगे जांच भी कराई जाएगी कि किन कारणों के चलते यह घटना हुई है।

लोकबंधु अस्पताल पहुंचे मोहनलालगंज से सांसद आर के चौधरी ने कहा कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख की सहायता करने की सरकार से मांग करते हैं। डीएम को पत्र लिखकर लखनऊ के सभी जर्जर इमारत के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

Leave a Comment