POCO ने अपना एक सस्ता स्मार्टफोन POCO C65 लॉन्च किया है। कम बजट में यह स्मार्टफोन C-सीरीज लाइनअप में शामिल है। यह स्मार्टफोन हाल में ही लॉन्च किए गए Redmi 13c के जैसे फीचर्स के साथ आता है। पोको के इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 50- मेगापिक्सल का रियल कैमरा है। यह स्मार्टफोन (Hendset MediaTek Helio G85) हैंडसेट मीडियाटेक हेलिओ जी-85 प्रोसेसर के साथ आता है। वही कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेगा व दो साल का एंड्रॉयड ओएस अपडेट भी मिलता रहेगा।
Table of Contents
POCO C65 SPECIFICATIONS AND FEATURES ( पोको सी65 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स)
यह फोन मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। POCO C65 स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android-13 पर बेस्ड है। और MIUI 14 पर काम करता है। इस फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट और 180 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.74 इंच HD+(720×1600 पिक्सल ) है । वही यह स्मार्टफोन हैंडसेट मीडियाटेक हेलिओ जी85 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256 GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है इसे आप माइक्रो SD CARD की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
POCO C65 CAMERA (पोको सी65 कैमरा )
स्मार्टफोन में वीडियो और फोटो के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।जो f/1.8 अपर्चर वाले 50- मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ f/2.4 वाले 2 मेगापिक्सल के माइक्रो कैमरा के साथ आता है । तो वही सेल्फी के लिए POCO C65 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस है। फोन में FM रेडियो का सपोर्ट है साथ ही 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है । पोको c65 में 5000 MAH की बैटरी है जिसको 18 W पर USB TYPE C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। फोन में बायोमेट्रिक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। POCO C65 स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है और इसके बोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलता है ।
POCO C65 PRICE (पोको सी65 की कीमत )
पोको का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट के साथ लांच हुआ है। POCO C65 को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ आपको आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर ₹1000 का डिस्काउंट भी मिलेगा ।
4 GB + 128 GB फोन की कीमत 8499 रुपये
6 GB + 128 GB फोन की कीमत 9499 रुपये
8 GB + 256 GB फोन की कीमत 10999 रुपये