Sports से जुड़कर आप इन 8 फील्ड में बना सकते है अपना करियर,जानें कौन सी है वो 8 फील्ड

Sports से जुड़कर आप इन 8 फील्ड में बना सकते है अपना करियर

खेलना किसे पसंद नहीं बचपन में हर व्यक्ति कोई न कोई जरूर खेलता है और एक समय में उसमें करियर बनाने की भी सोचता है .चाहे वो कोई भी फील्ड हो पिछले कई सालों में स्पोर्ट की फील्ड में काफी ग्रोथ हुई है और इसी की वजह से इसमें काफी पैसा और फेम आ गया है आप जानते है आईपीएल बैंडमिंटन लीग, प्रो कब्ड्डी लीग, फुटबाल लीग, हॉकी लीग इन जैसी और भी स्पोर्ट लीग शूरू होने से इसमें काफी करियर ऑपशन पैदा हो गए है . अपने पसंदीदा स्पोर्ट से जुड़े रहने को लेकर एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के अलावा भी आपके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं. जिनको आप करियर के रूप में चुनकर अच्छी कमाई भी कर सकते है. तो आज आपको बताते हैं कि आप स्पोर्टस में टॉप 8 करियर ऑप्शन . आपके पास sports के कौन-कौन से ऑप्शन है, बेस्ट इंस्ट्टीयूट कौन से हैं जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं उनके लिए शैक्षिक योग्यता क्या चाहिए, कोर्स की अवधि क्या होगी और आपको कितनी सैलरी मिल सकती है.

गेम चाहे कोई भी हो अच्छी मेहनत लगन और जज्बे से अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है । अब लोग खेलों की अहमियत समझ गए हैं .और इस दिशा में भी करियर बनाने लगे हैं आप एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी बन सकते है .इसमें बहुत मान सम्मान और पैसा है.

Sports Coaching

कोचिंग एक बहुत ही अच्छा करियर ऑपशन है. आप जिस भी गेम में रूचि रखते है या जिस गेम की आप कोचिंग करना चाहते हैं तो आप उसमें करियर बना सकते है . इसके लिए आपको कोई खास क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है कुछ नेशनल बॉडीज हैं जैसे बीसीसीआई या फुटबाल, शूटिंग की नेशनल बॉडीज जो आपको कोचिंग का ऑपशन देती है . जिसके लिए आपको एक इग्जाम देना होता है और फिर आप अपने आपको एक सर्टिफाइड कोच बता सकते हैं. यदि आप SAI( Sports authority of india) यानि की भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक साल का डिप्लोमा इन कोचिंग करना पड़ेगा.NIS( National institute of sports) से इसके अलावा आप M.sc sports coaching या सर्टिफेकेट कोर्स इन soprts coachingभी कर सकते हैं. इसके बाद आप SAI यानि की भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के रूप में अप्लाई कर सकते हैं .इसमें स्टार्टिग सैलरी करीब 50 से 60 हजार मिलती है. सीनियर कोच की सैलरी 1 लाख के करीब होती है. समय के साथ आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होती है. इन सबके अलावा आप इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स किसी भी इंस्ट्टीयूट में कोच के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं.

Sports Anchoring

अगर आपको स्पोर्ट एंकरिंग, स्पोर्ट कमेंट्री,स्पोर्ट रिपोर्टिग में रूचि है तो आप स्पोर्ट जनर्लिज्म का कोर्स कर सकते हैं. एक sports कमेंटेटर के तौर पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं किसी न्यूज चैनल के लिए या अखबार के लिए आप खिलाड़ियों का इंटरव्यू ले सकते हैं. sports रिपोर्टिंग भी कर सकते हैं. लेकिन इन सबके लिए आपको 12 वीं पास करना होगा और फिर 3 साल की Batchlor in journalism की पढ़ाई करनी होगी.अच्छे इंस्टीट्यूट में indian institute in journalism & New media Bangaluru, Symbiosis institute in journalism & Communication Pune, Manipal school of CommunicationManipal इनके अलावा भी बहुत से अच्छे इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप बैचलर डिग्री ले सकते है. बैचलर इन जनर्लिज्म के बाद आप मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं. इससे आपका प्रोफाइल और भी मजबूत हो जाता है. सैलरी की बात करे तो शुरूआत में आपको 30 से 35 हजार रूपए मिलेगें इसके बाद एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही आपकी इनकम भी बढ़ जाती है.

Umpire/ Referee

अंपायर या रेफरी की बात करें तो इसके लिए आपको इग्जाम पास करना होता है. ये परीक्षा नेशनल बॉडी द्वारा कराई जाती है. जैसे क्रिकेट की परीक्षा BCCIकराती है. फुटबाल की परीक्षा ALL india football federation कराती है. इस तरह हर गेम की अलग – अलग फेडरेशन होती है. जो कि अंपायर या रेफरी के लिए परीक्षा कराती हैं. और सर्टिफिकेट देती हैं. इसमें मैंचों की संख्या के हिसाब से सैलरी मिलती है जैसे क्रिकेट में जो अंपायर odiमें अंपायरिंग करता है उसको करीब 2 लाख और टी 20 मैंचों के लिए 1 लाख सैलरी मिलती है. वहीं फुटबॉल में एक रेफरी की फीस इससे भी कहीं ज्यादा होती है

Physical Education टीचर/प्रोफेसर

आप खेलों के टीचर और प्रोफेसर बनकर भी अपना करियर बना सकते हैं. अगर आप स्कूल में फिजीकल एजूकेशन के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद 2 साल की BPED यानि की Batchelor of physical education करनी पड़ेगी और अगर आप किसी कॉलेज में फिजीकलएजूकेशन के प्रोफेसर बनना चाहते हैं. तो आपकोBPED के बाद MPED यानि Master in physical educationकरना पड़ेगा उसके बाद आपको नेट–National eligibility Test या सेट- state eligibility Test क्लीयर करना पड़ेगा BPED या MPEDका कोर्स आप लक्ष्मी बाई नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ फिजीकलएजूकेशनजो कि ग्वालियर में हैं या फिर इंदिरा गांधीनेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ फिजीकलएजूकेशन जो दिल्ली में है अमेठी स्कूल ऑफ फिजीकलएजूकेशन एंड स्पोर्ट साइंस नोएडा से कर सकते हैं.इनके अलावा भी बहुत से इस्टीट्यूट है जो कि आपको इस तरह का कोर्स कराते हैं अगर सैलरी की बात करें तो BPED कोर्स के बाद आपको 30 सो 40 हजार सैलरी और MPED करने के बाद आपको स्टार्टिंग में 50 से 60 हजार सैलरी मिलती है

Sports Phychologist

आप स्पोर्ट साइकोलॉजिस्ट के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं एक एथलिट की परफार्मेंस में उसे मोटिवेट करने में एथलिट कैसे अपने आपको मेंटली मजबूत रखे जिससे वो अच्छी परफार्मेंस कर सके इन सबमेंस्पोर्ट साइकोलॉजिस्ट की एक अहम भूमिका होती है. स्पोर्ट साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद Master in Sports Phychology करनी पड़ेगी जिसकी अवधि 2 साल की होती है. आप नेशनल स्पोर्ट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान , गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी से मास्टर स्पोर्ट ऑफ साइकोलॉजी कर सकते हैं. स्टार्टिग सैलरी आपको 35 से 40 हजार के करीब मिल जाएगी

Sports physiotherapist

किसी भी खेल फिजियोथैरिपीस्ट की काफी जरूरत होती है. कोई भी खिलाड़ी घायल हो जाता है तो फिजियोथैरिपीस्ट ही होता है जो खिलाड़ी को ठीक करने में सहायक होता है . तो आप इसमें भी अच्छा करियर बना सकते हैं इसके लिए आपको 12वीं में मेडिकल लेनी पड़ेगी और उसके बाद 4 साल का BPT यानि की Bachelor in physiotherapy डिग्री करनी पड़ेगी. इसके बाद MPT 2 साल की मास्टर डिग्री करनी पड़ेगी . फिर आप फिजियोथैरिपीस्ट के रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं. शुरूआत में एवरेज सैलरी 30 से 35 हजार होती है साथ-साथ आप खुद का क्लिनिक भी खोल सकते हैं. साथ ही आप एकेडमी को भी ज्वाइन कर सकते हैं ये एक्स्ट्रा इनकम का जरिया है इसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट हैंChristian medical collage Tamil nadu,Kasturba medical collage karnatka, chandigarh university, madras medical collage इन सब संस्थानों से आप BPT और MPT कर सकते हैं

Sports Management

भारत में आजकल स्पोर्ट मैनेजमेंट की काफी मांग बढ़ गई है. आजकल स्पोर्ट इंडस्ट्री काफी ग्रो कर रही है बड़े-बड़े स्पोर्ट इवेंट होते हैं. जैसे आईपील, इंडियन बैटमिंटन लीग, प्रो कब्ड्डी लीग ये सब लीग इस जॉब से जुड़े हैं जैसे सोशल मीडिया मैनेजर , इवेंट मैनेजर, स्पोर्ट मार्केटिंग और स्पोर्ट एंजेसी जिसमें आप एक एथलीट के लीगल और बिजनेस डील को हैंडल करते हो. आपको इसके लिए 3 साल की स्पोट्स मैनेजमेट की डिग्री लेनी पड़ेगी उसके बाद मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं सबसे अच्छा ऑप्शन हैMBA करते हैं स्पोर्टस मैनेजमेंट में तो अच्छा करियर बना सकते हैं . बेस्ट इंस्टीट्यूट की बात करें तो आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट साइंस नई दिल्ली, स्पोर्ट साइंस पुणे से भी कर सकते हैं. इनके अलावा और भी बहुत से अच्छे इंस्टीट्यूट है जहां से आप बैचलर और मास्टर डिग्री ले सकते हैं. शरूआत में 25 से 30 हजार सैलरी पा सकते हैं.

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन क्या है, समझिए फायदे और नुकसान से जुड़ी सारी डिटेल

Leave a Comment