Team India की जर्सी पर नया Sponsor करोड़ों की Deal हुई पक्की

Team India New Jersey

भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) का नाम लिखा जाएगा। यह सौदा भारतीय क्रिकेट इतिहास के बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक माना जा रहा है।

कितना होगा कॉन्ट्रैक्ट?

जानकारी के अनुसार, अपोलो टायर्स टीम इंडिया के हर मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा। यह रकम पिछले स्पॉन्सर ड्रीम11 द्वारा दी जा रही 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यानी बीसीसीआई और टीम इंडिया को सीधा फायदा मिलने वाला है।

कितने मैचों तक चलेगा स्पॉन्सरशिप?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह साझेदारी 2027 तक जारी रहेगी, जिसमें करीब 130 मैच शामिल होंगे। इतना ही नहीं, अपोलो टायर्स अब टीम इंडिया की जर्सी पर लंबे समय तक दिखाई देगा।

किन कंपनियों ने लगाई थी बोली?

इस स्पॉन्सरशिप की रेस में कई बड़ी कंपनियां थीं। Canva और JK Tyre ने बोली लगाई थी, जबकि Birla Optus Paints निवेश में दिलचस्पी तो दिखा रही थी, लेकिन उन्होंने आखिरी वक्त पर बोली में हिस्सा नहीं लिया। जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए यह बोली प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी।

बीसीसीआई की शर्तें

बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां बोली नहीं लगा पाएंगी। इसके अलावा एथलीजर और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड, बैंकिंग-फाइनेंस कंपनियां, कोल्ड ड्रिंक, बीमा और होम अप्लायंसेस जैसे उत्पादों को भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया।

ड्रीम11 क्यों बाहर हुआ?

पिछला स्पॉन्सर ड्रीम11 अब टीम इंडिया की जर्सी पर नज़र नहीं आएगा। दरअसल, सरकार के ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 ने उनके कारोबार और ब्रांड वैल्यू को काफी प्रभावित किया। इसी वजह से कंपनी ने बीसीसीआई के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया।

टीम इंडिया अभी खेल रही है बिना स्पॉन्सर

गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2025 (दुबई और अबू धाबी में) खेल रही है, और इस दौरान उनकी जर्सी पर किसी स्पॉन्सर का नाम नहीं दिख रहा। हालांकि, अब अपोलो टायर्स के जुड़ने से आने वाले मैचों में नई जर्सी देखने को मिलेगी।

Leave a Comment