चुनाव आयोग ने मंगलवार को यूपी में उपचुनाव की तारीख़ों की घोषणा कर दी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट छोड़कर बाकी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी.
कटेहरी, खैर,गाजियाबाद शहर ,मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, फूलपुर , मिर्जापुर की मझवां, मैनपुरी की करहल सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को यूपी उपचुनाव के नतीजों का एलान होगा. बता दें कि 10 सीटों पर यूपी में उपचुनाव होना था लेकिन चुनाव आयोग ने अभी 9 सीटों के लिए ही तारीखों का ऐलान किया है आयोध्या के मिल्कीपुर और बशीर हाट नें चुनाव को आयोग ने रोका है क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर चुनावी याचिका डाली गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मिल्कीपुर को लेकर इलेक्शन पीटिशन डाली गई है. हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने नहीं घोषित की चुनाव की तिथि। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ तय बेंच में मामला पेंडिंग होने की वजह से नहीं घोषित हुआ उपचुनाव. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी . 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी गोरखनाथ ने याचिका दाखिल की थी .इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी. विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को दी थी चुनौती. अवधेश प्रसाद के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठाए गए थे.कहा गया था कि अवधेश प्रसाद ने जो हलफनामा दाखिल किया है. उसकी नोटरी ऐसे शख्स से कराई है, जिसका लाइसेंस खत्म हो चुका था. ऐसे में यह हलफनामा अवैध था. गोरखनाथ ने याचिका दाखिल कर अवधेश प्रसाद के नामांकन को रद्द किए जाने की गुहार लगाई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में यह मामला अभी पेंडिंग है. हालांकि हाईकोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया है. विधायक अवधेश प्रसाद में गोरखनाथ की इस चुनाव याचिका पर आपत्ति दाखिल की थी।
सभी पार्टियां उपचुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं. समाजवादी पार्टी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. सपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दिल्ली में प्रत्याशियों के नामों के एलान के लिए मंथन जारी है.2027 में प्रस्तावित यूपी के विधानसभा चुनाव के लगभग सवा दो साल पहले होने वाले उपचुनाव को सियासी दल सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं। उपचुनाव वाली सीटें वेस्ट, सेंट्रल, अवध, पूर्वांचल सहित प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए नतीजे संभावनाओं के लिटमस टेस्ट के तौर पर देखे जा रहे हैं।
- महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होगा. यहाँ 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी .
- झारखंड में दो चरण में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी.
- राजीव कुमार ने कहा, महाराष्ट्र और झारखंड में एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराएंगे.”
- देहरादून में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की डेट भी घोषित हो गई है.
- 22 अक्टूबर से शुरू होगा उपचुनाव के लिए नामांकन
- केदारनाथ विधानसभा सीट पर 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है| 4 नवंबर को नामांकन वापसी का आखिरी दिन होगा.
- केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
UP Government : औद्योगिक वादों के निस्तारण के लिए ‘ई-कोर्ट प्रणाली’ को सुदृढ़ करेगी यूपी सरकार